Breaking

Subscribe Us

alternative info

आयुर्वेद औषधालय बुनगा में आयुष पखवाड़ा मनाया गया पांच शिविर में 325 लोग लाभान्वित..!!!!


आयुष संचालक इफ्फत आरा आईएएस के आदेशानुसार एवम रायगढ़ कलेक्टर श्री कार्तिकेय गोयल सर के संरक्षण में शासकीय आयुर्वेद औषधालय बुनगा विकास खंड पुसौर के द्वारा दिनांक 8/8/24 से 23/8/24 तक आयुष पखवाड़ा मनाया गया।

जिसमें विभिन्न गतिविधी संचालित किया गया एवम 

 को आयुर्वेद विभाग की योजनाओं से रूबरू कराया गया डॉ अजय नायक के द्वारा सिलाड़ी में 43, जिलाडी मे 36, बारडोली में 75, बोदा में 68, सिंगपुरी में 103 रोगियों का उपचार किया गया,


जागरूकता अभियान के तहत् बुनगा में नशा मुक्ति रैली, स्वच्छता रैली, जीवन शैली में बदलाव हेतु सत्र, हर्बल गार्डन में जड़ी बूटियों की पहचान एवम घरेलु उपचार की विधी, गुदुच्यादी काढ़ा वितरण, योगाभ्यास सत्र एनसीडी स्क्रीनिंग जैसे कार्यक्रम आयोजित किया गया एवम विभिन्न प्रकार के पंपलेट वितरण किया गया,फार्मासिस्ट भोज कुमार मालाकार, गुरबारी प्रधान, प्रेम बाई मैत्री, चंद्रिका सिदार, का सक्रिय योगदान रहा

Post a Comment

0 Comments