Nh 49 ट्रांसपोर्ट नगर चौक में निजी जमीन पर लग रहे मीना बाजार पर लोगों की आपत्ति
रायगढ़,,शहर में हर साल लगने वाले मीना बाजार को लेकर कोई न कोई वाद विवाद की स्थिति हमेशा से बनती रही है। यही वजह है कि किसी न किसी बात को लेकर मीना बाजार लगने के पहले हमेशा से सुर्खियों में रहता है। मीना बाजार से जुड़े विवादों में कभी पार्किंग से जुड़ी समस्या या फिर सड़क पर लगने वाले जाम की की समस्या से स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना पड़ता है। सड़क पर समान्य आवागमन बाधित होने को लेकर पिछले साल भी मेला स्थल को लेकर काफी हो हल्ला हुआ था तब भी मामला हाई कोर्ट तक चला गया था।
इस बीच खबर मिल रही है कि सावित्री नगर में लगने वाला मीना बाजार इस साल ट्रांसपोर्ट नगर के पास भारी व्यस्त सड़क nh 49 के किनारे लगने जा रहा है।पिछले साल जहां मीना बाजार लगता था, उस स्थान को लेकर वहां के रहवासी और पार्षद एक बार पुनः हाई कोर्ट बिलासपुर में मीना बाजार नहीं लगाने को लेकर याचिका डालने की तैयारी में थे। यह कहना गलत नहीं होगा कि मीना बाजार संचालित के समय आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वही असामाजिक तत्वों का एक डेरा भी बन जाता है। हाल फिलहाल कुछ वर्षों से देखा जाए तो लोग अपना परिवार लेकर मीना बाजार जाना काफी कम पसंद करते रहे हैं या फिर यूं कहे कि परिवार लेकर मीना बजार जाने वाले लोगों की संख्या घटने लगी है।
इधर दूसरा मीना बजार nh 49 के किनारे लगने जा रहा है ऐसे में संभावित दुर्घटना में जिम्मेदार कौन होगा??
रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र में जन्माष्टमी को लेकर काफी धूमधाम रहता है और शहर में काफी चहल पहल देखने को मिलता है जिले एवं जिले के बाहरी जिलों के आलावा पड़ोसी राज्य के भी लोग जन्माष्टमी मेले में आते हैं इस बार जन्माष्टमी को लेकर नगर निगम क्षेत्र में दो मीना बाजार लगने वाले हैं.
वही दोनों मीना बाजार को लगाने को लेकर विरोध के स्वर प्रारंभ हो गए हैं सावित्री नगर में लगने वाले मीना बाजार को लेकर पार्षद एवं प्रवासी हाईकोर्ट में जाने की तैयारी कर रहे हैं तो दूसरा मीना बाजार ट्रांसपोर्ट नगर मुख्य राज्य मार्ग के समीप लगाने की तैयारी की जा रही है जिसको लेकर जिला प्रशासन के दिए अनुमति पर ही रायगढ़ के बुद्धि जीवी लोगों के द्वारा सवालिया निशान खड़ा किया जा रहा है उनका मानना है कि मुख्य सड़क मार्ग के समीप होने की वजह से मीना बाजार में आने वाले लोगों का किसी कारणवश कोई दुर्घटना हो जाती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा क्या जिला प्रशासन होगा, क्या मीना बाजार संचालक होगा,या फिर स्वयं दुर्घटना वाले व्यक्ति खुद जिम्मेदार होंगे यह समझ से परे है की आखिर ऐसे जोखिम वाले जगह पर जिला प्रशासन के द्वारा अनुमति कैसे दी गई या फिर आम आदमी को किसी चीज की अनुमति लेने के लिए बार बार पैर घिसने पड़ते हैं तो ऐसे लोगों को बिना सवालिया निशान खड़े किए कैसे अनुमति मिल जाती है वहीं दूसरी तरफ शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है कि क्या दोनों मीना बाजार में अनुमति प्रदान करने के समय झोल झाल हुआ होगा तभी तो बिना सोचे समझे परमिशन आसानी से मिल जाता है.
0 Comments