आयुष्मान आरोग्य मन्दिर बुनगा के हाई स्कूल में आज वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बरगद पीपल जामुन करंज कनेर आम नीम तुलसी नेगुर इत्यादि लगभग 50 पौधा का रोपण किया गया पौधा रोपण कार्यक्रम में ग्राम के डॉ अजय नायक शमिल हुए जिन्होंने स्कूली छात्रा छात्राओं को पौधों की औषधि गुण के बारे में बताए उक्त कार्यक्रम में प्राचार्य भानु प्रताप पटेल दयानंद पटेल मनोहर देहरी कमलेश जायसवाल सरोजनी बारीक, फार्मासिस्ट भोज कुमार मालाकार एवम छात्र छात्रा का सक्रिय योगदान रहा साथ ही साथ भानु प्रताप पटेल सर ने सभी लोगों से अपील किया की पौधों को सहेजकर रखना होगा प्रत्येक व्यक्ति को 2 पौधों जरूर लगाना चाहिए
0 Comments