Breaking

Subscribe Us

alternative info

गोकुल धाम कालोनी के मालिक की मनमानियों से स्थानीय लोग परेशान


✍️*रिपोर्टर राजा खान* 

कालोनी के अंदर लगातार फ्लाई ऐश डंप किए जाने से लोगों को हो रही है परेशानी

गोकुल धाम के आलावा गोल्डन next कालोनी तक उड़ कर जा रहा है डस्ट

रायगढ़ बताया जा रहा है कि कॉलोनाइजर के द्वारा बिना रहवासियों के जानकारी और विधिक अनुमति के लगातार कालोनी के अंदर राखड डंप करवा रहा है लोगो के मना किए जाने के बाद भी उसने भारी वाहनों से फ्लाई ऐश की डंपिंग नही रोकी

इस बीच आज सुबह फ्लाई ऐश ला रहे एक भारी वाहन की ठोकर से बिजली का तार टकरा गया।ठोकर की वजह से करंट प्रवाहित तार टूट कर झूलने लगा। ध्यान देने योग्य बात यह है कि इस सकरी सड़क पर लोगों का आना जाना हमेशा लगा रहता है। ऐसे में बड़े हादसे की संभावना से लोग सिहर उठे। लोगों ने कालोनी के अंदर भारी वाहनों के अवैधानिक प्रवेश को लेकर नाराजगी जताई। इसी बीच किसी ने बिजली विभाग को सूचना देकर मौके पर बुला लिया जिससे कोई अनहोनी घटना नही घट पाई। 

खबर है कि नाराज स्थानीय लोग बिल्डर के खिलाफ लिखित शिकायत लेकर एसडीएम रायगढ़ के पास जाने की तैयारी में है। ताकि बिल्डर की मनमानियों पर लगाम लगाया जा सके साथ ही आज जैसी घटना की पुनरावृति नही हो।।

Post a Comment

0 Comments