यह उपाधि भगवंत विश्वविद्यालय अजमेर,राजस्थान ने उनके शोध के विषय फार्माकोग्नोस्तिकल कर्रेक्टीरिस्तिक्स एंड
इवैल्यूएशन ऑफ़ एंटीहाइपरलिपिदमिक एंड
एंटीएलर्जीक पॉटेंशियल ऑफ़ सम सिलेक्टेड
प्लांट्स फ्रॉम छत्तीसगढ़ रीजन पर डॉक्टर गिरेंद्र गौतम के मार्गदर्शन/पर्यवेक्षण में प्रदान किया l
डॉ.हरीश गुप्ता को उनकी इस कामयाबी पर संस्थान के संचालक कैप्टन शक्ति अग्रवाल जी , रायगढ़ कॉलेज आफ फार्मेसी के प्रिंसिपल डॉक्टर डी.के. प्रधान एवं प्राध्यापक गण ने उनको बधाई एवं शुभकामनाएं दिये l
डॉ. हरीश गुप्ता ग्राम जकेला तहसील पुसौर जिला रायगढ़ के मूल निवासी हैं l
इस उपलब्धि का श्रेय डॉक्टर हरीश गुप्ता ने भगवान की कृपा अपने "माता-पिता" श्री विश्वनाथ गुप्ता एवं श्रीमती कस्तूरी गुप्ता का आशीर्वाद , पत्नी पिंकी गुप्ता का सहयोग को दिया!!
0 Comments