*जशपुर से राजा साहब श्रीमंत विक्रमादित्य सिंह जूदेव पूरे परिवार के साथ हुए शामिल*
पूर्वांचल के दमदार नेता सरल स्वभाव के धनी सामाजिक कार्यों में हमेशा बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले युवा भाजपा नेता राजू बेहरा अपने जन्मदिन के उपलक्ष में 500 नीम और करंज के पेड़ लगाकर अपना जन्मदिन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया, 51000 वृक्ष लगाने का लिया संकल्प अपने जन्मदिन पर केक ना काटकर वृक्ष लगाना सही समझा जिसे देख पूरे पूर्वांचल क्षेत्र में ही नहीं अपितु पूरे रायगढ़ में यह पहल सराहनीय रही भाजपा नेता राजू बेहरा के निमंत्रण को स्वीकार कर जशपुर जूदेव परिवार से राजा विक्रमादित्य सिंह जूदेव अपने पत्नी रानी जया सिंह जूदेव एवं बेटी विजय लष्मी सिंह जूदेव के साथ जन्मदिन में शामिल हुए युवा नेता राजू बेहरा को जन्मदिन की शुभकामनायें दी और इस नेक कार्य के लिए उनकी तारीफ़ की, जूदेव परिवार युवा नेता राजू बेहरा एवं पूर्वांचल के समस्त कार्यकर्ताओं के स्वागत से भयभोर हो गए एवं सभी कार्यकर्ताओं के सामने बोले जब भी मेरी जरुरत पड़ेगी मै आपके सामने खड़े रहूँगा बोले जिसे सुनकर पूर्वांचल की जनता उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किये और पूर्वांचल की धरा में पहली बार आने के लिए बहुत-बहुत आभार व्यक्त किये, सुबह से लेकर शाम तक युवा नेता राजू बेहरा सभी के सोशल मीडिया में छाए रहे जगह-जगह बैनर होर्डिंग पोस्टर देखी गई जगह-जगह केक काटने के लिए आमंत्रित किया गया लेकिन उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को समझाते हुए वृक्ष लगाने की अपील की राजू बेहरा के जन्मदिन कई बड़े नेताओं का एवं कार्यकर्ताओं का जमावड़ा रहा और उनको बधाई दिए जिसे देखकर राजू बेहरा गदगद होते हुए सब को धन्यवाद ज्ञापित किये जन्मदिन के उपलक्ष में मुख्य रूप से श्रीमंत विक्रमादित्य सिंह जूदेव जी, रानी माँ जया सिंह जूदेव जी, बेटी विजय लक्ष्मी सिंह जूदेव जी, राजू बेहरा जी, मंडल अध्यक्ष सुकलाल चौहान जी, महामंत्री जयंत सा जी, डॉक्टर आँसू गुप्ता जी,, विजय मिश्रा जी, पल्लू जी, मुरारी अग्रवाल जी, परेश महाराज जी, ललाट जी, मनोज पंडा कोटमार गोटिया, मनोज टम्टा जी, किसान मोर्चा गौरांग साव जी यूनुस खान जी एवं पूरा किसान मोर्चा टीम सोढ़ी समाज रमेश बेहरा जी,दमादर नेता रत्थू गुप्ता जी, इंड सीनर्जी मालिक बंटी डालमिया जी, अनिल सोनी जी, देवांगन जी देवेंद्र जी, सरोज गुप्ता जी, किशोर प्रधान जी, दमदार नेता रज्जु साहू जी, सभी पंचायत सचिव एवं सरपंच, महिला समूह, युवा मोर्चा टीम, मंडल प्रतिनिधि, जिला प्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि, महिला मोर्चा टीम, कीर्तन समूह, ग्राम समूह, सभी जनप्रतिनिधि शामिल हुए
0 Comments