Breaking

Subscribe Us

alternative info

रमापति विद्यालय चंद्रपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव


चंद्रपुर।।26 जून 2024।।नवीन जिला सक्ति अंतर्गत माँ चंद्रहासिनी की पावन धरा चंद्रपुर स्थित उच्च शिक्षा ख्याति प्राप्त रमापति हायर सेकेंडरी स्कूल हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम स्कूल चंद्रपुर में हर्षोल्लास के साथ साला प्रवेश उत्सव मनाया गया।



इस अवसर पर सुंदर रंगोली बनाकर गुब्बारों से विद्यालय को सजाया गया था।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की छायाचित्र पर पूजन अर्चन के बाद सामूहिक संगीत वंदना किया गया।राष्ट्रगान एवं राजकीय गीत गायन के पश्चात विद्यालय में प्रवेश लिए छात्र-छात्राओं को बैच प्रदान कर तिलक वंदन से अभिनंदन किया गया निशुल्क पाठ्य पुस्तक के वितरण के पश्चात बच्चे रिबन काटकर कक्षा में प्रवेश किये।


इस शुभ अवसर पर विद्यालय के संचालक श्री रामकृष्ण साहू (मुन्ना भैया )एवं रीता साहू (बड़ी मैडम)अपने प्रेरक एवं आशीर्वचन से सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को संबोधित किये। विद्यालय के प्राचार्य श्री शिवनाथ पटेल ने सरस्वती माता की एवं भारत माता की जयघोष के साथ छात्र-छात्राओं को संबोधित किये। 

विद्यालय के इंग्लिश मीडियम के प्रभारी प्राचार्य श्री गिरधारी निषाद ने बच्चों को संबोधित किए। विद्यालय के उप प्राचार्य श्री ताराचंद निषाद एवं शबनम लता तथा रितु मैडम ने नन्हे बच्चों का तिलक वंदन कर स्वागत किये।

 सभी शिक्षक शिक्षिकाएं बच्चों का तिलक वंदन कर कक्षा में प्रवेश कराए। कक्षा में चॉकलेट बांट कर बच्चों का मुंह मीठा कराया गया। विद्यालय के प्राचार्य ने सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को शाला प्रवेश उत्सव को सफल बनाने के लिए हार्दिक धन्यवाद दिए।

Post a Comment

0 Comments