Breaking

Subscribe Us

alternative info

मतदान केन्द्रों का लगातार निरीक्षण कर व्यवथाओं का जायजा ले रही हैं कलेक्टर






प्रमोद कुमार सोनवानी : पेंड्रा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लीना कमलेश मंडावी मतदान केन्द्रों का लगातार निरीक्षण कर व्यवथाओं का जायजा ले रही है। उन्होंने आज पेण्ड्रा विकासखण्ड के मतदान केन्द्र शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अमरपुर, शासकीय प्राथमिक शाला सरखोर, शासकीय प्राथमिक शाला बसंतपुर, शासकीय बालक पूर्व माध्यमिक शाला नवागांव, शासकीय प्राथमिक शाला झाबर और शासकीय प्राथमिक शाला कुदरी का निरीक्षण किया।

उन्होंने इन सभी मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाओं का अवलोकन किया। कलेक्टर ने गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान दलों के साथ ही मतदाताओं के लिए छाया की व्यवस्था, पीने की पानी, चिकित्सा व्यवस्था, मतदाताओं द्वारा मतदान कक्ष में प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था, दिव्यांग मतदाताओं के लिए रेम्प की व्यवस्था, महिला एवं पुरूष के लिए अलग अलग शौचालय, नेट कनेक्टिविटी, वेब कास्टिंग, वाल पेन्टिंग, साफ-सफाई, मतदाताओं के बैठने के लिए आवश्यक फर्नीचर आदि की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बूथ लेबल अधिकारियों को मतदाता पर्ची वितरित करने और शत प्रतिशत मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान स्वीप के जिला नोडल कौशल प्रसाद तेन्दुलकर एवं जनपद सीईओ पेण्ड्रा डा. संजय शर्मा भी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments