Breaking

Subscribe Us

alternative info

ग्राम पंचायत कोडकेल में विश्व मासिक धर्म स्वक्षता ,मासिक महोत्सव का हुआ आयोजन

ग्राम पंचायत कोडकेल में विश्व मासिक धर्म स्वक्षता ,मासिक महोत्सव का हुआ आयोजन

महेंद्र निषाद तमनार 

रायगढ़ जिला में माहवारी स्वच्छता प्रबंधन को 100% आच्छा देने के लिए हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड गारे पेलना माइंस क्षेत्र मिलुपारा के सस्टेनिबिलिटी एवं CSR का सहयोग लेकर 18 ग्राम पंचायतों के 42 गांव व पारा या टोला में बसे कुल 5470 घरों में निवासरत 23175 लोगों जिनमे 11005 महिलाएं, 11150 पुरुष, 794 किशोर व 1020 किशोरियां है।हमारी टीम पावना टीम के साथ मिलाकर 91 मितानिनों, 65 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और 14 मिडिल स्कूलों के 53 , 7 हायर सेकेण्डरी स्कूलो के 70 कुल मिलाकर 123 शिक्षकों, 5 MT और 49 ANM,RHO, CHO का उन्मुखीकरण कर उनके माध्यम से भी जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
माहवारी स्वच्छता प्रबंधन क्या है, व्यक्तिगत स्वच्छता की आवश्यकता क्यों है, अवशोषकों /पैड के उपलब्धता,सही प्रयोग और उनका उचित निपटान, दर्द निवारण प्रबंधन, HPV वैक्सीन, सर्वाइकल कैंसर,एनीमिया, पैप स्मीयर टेस्ट,HB टेस्ट के विषय में जानकारी,खानपान, रहन सहन और हल्का फुल्का व्यायाम आदि के विषय में लोगों को उन्मुखीकरण अभियान चलाया जा रहा है।
उपयोग किए गए पैड के उचित निपटान हेतु वैकल्पिक व्यवस्था मटका इनसिनेरेटर के स्थापना साथ साथ उसके उपयोग की विधि के विषय में जानकारी देने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। मटका इंसीनरेटर के लिए मटका निर्माण से हमारे कुम्हार भाइयों को काम मिला रहा है और उनके आय में भी वृद्धि हो रहा है। 
इसके लिए प्रत्येक गांव में स्वच्छता सखियों का चयन किया गया है ,जिनके द्वारा अभियान को गति मिलेगी।
पैड को आम जनता तक पहुंचने के लिए सस्ता और बायो डिग्रेडेबल पैड निर्माण हेतु हिंडाल्को के सहयोग से कोडकेल में पैड निर्माण यूनिट की स्थापना की जा रही है।जिसका संचालन स्व सहायता समूह की दीदियों द्वारा की जाएगी जिससे उनके लिए आय के श्रोत श्रीजीत होगा।जिसमे मुख्यतः बिरहोर परिवार की दीदियों को चिन्हांकित किया गया है।
निर्माण शुरू होने के बाद हर गांव हर कस्बा, सभी स्कूल,आंगनबाड़ी व मितानिन दीदियों के पास एक पिंक कार्नर की स्थापना की जाएगी । जहां से लोगों को पैड आसानी से उपलब्ध हो पाएगी।
इसमें अगला कदम मॉडल पंचायत बनाने की ओर होगी, जिसकी शुरुवात कोडकेल सें कर रहे है।
ये पूरा अभियान जिला प्रशासन रायगढ़, जनपद पंचायत तमनार और हिंडाल्को प्रबंधन के निर्देशानुरूप संचालित किया जा रहा है।
आज विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के अवसर पर हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड/पावना/नवशृजन शिक्षा एवं जन सेवा समिति रायगढ़/ग्राम पंचायत कोडकेल के संयुक्त तत्वावधान में कोडकेल में मासिका महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमे हिंडालको के यूनिट हेड, एच आर हेड, फाइनेंस हेड , नव श्रृजन के पदाधिकारी, जिला पंचायत रायगढ़ के अधिकारी, स्काउट गाइड के जिला सचिव,जिला संगठन आयुक्त,सहायक जिला संगठन आयुक्त,जिला संयुक्त सचिव,हिंडालको और नव श्रृजन टीम, सरपंच कोडकेल,अलग अलग गांव से आए लगभग 500 महिलाओं और बच्चे शामिल थे। सभी ने स्वास्थ्य शिविर में अपना स्वास्थ्य जांच कराया। विशेष कर किशोरियों ने अपना HB टेस्ट कराने में बहुत रुचि दिखाई गई। कुछ महिलाओं ने PAP टेस्ट के बारे में बात की तो कुछ किशोरियों ने PCOD के बारे में जानने की उत्सुकता दिखाई।

छत्तीसगढ़ महतारी के माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ राज्य गीत के बाद अतिथियों का स्वागत किया गया। बजरमुड़ा के स्वच्छता सखियों द्वारा स्वागत गीत व पेलमा की टीम द्वारा सुआ गीत में नृत्य प्रस्तुत किया गया। स्वागत उद्बोधन श्री दुर्गा शंकर नायक द्वारा किया गया उन्होंने बताया कि हिंडाल्को के सहयोग से 18 पंचायत में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, आज कोडकेल पंचायत में 100 %घरों में मटका इनसिनेरेटर लगाया जाएगा और कोडकेल को 100% माहवारी स्वच्छता प्रबंधन अनुकूल पंचायत बनाया जायेगा।
पावना एक यात्रा के विषय में मोनिका इजारदार द्वारा बताया गया कि पावना पूर्व कलेक्टर श्री भीम सिंह द्वारा शुरू किया गया था। जो अब पूरे जिले में एक महा अभियान का रूप ले चुका है।इसकी शुरुवात मुख्य रूप से कोरोना कल में लोगों को पैड पहुंचाने के साथ हुई थी।को अब गांव गांव तक पहुंच चुका है।
रेड डॉट चैलेंज का हिस्सा बनकर सभी लोगों ने सपथ ली की इस मुहिम को घर घर पहुंचाएंगे। 
5 बच्चियों को उनके प्रथम माहवारी पर उनका फूलमाला से स्वागत कर उन्हे चॉकलेट और पैड भेंट किया गया।
उद्बोधन में सरपंच कोडकेल श्रीमति रमिला सिदार द्वारा अपने गांव को 100% माहवारी स्वच्छता प्रबंधन अनुकूल बनाने हेतु सहयोग के लिए और लोगों को जागरूक करने के लिए नव सृजन टीम और हिंडाल्को प्रबंधन को धन्यवाद दिया गया।
यूनिट हेड हिंडाल्को द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सतत फॉलो अप की आवश्यकता बताई गई। पूरी टीम को इस। आयोजन हेतु धन्यवाद दिया गया
भारत स्काउट गाइड द्वारा माहवारी स्वच्छता अभियान पर एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। भरी गर्मी में भी लोग बैठकर नुकक्कड़ नाटक का संदेश सुन रहे थे।
अन्ना संसाधन विभाग प्रमुख प्रेमकुमार जी द्वारा सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जिस विषय पर चुप्पी बनी रहती है, उस विषय पर इतने लोग बात करने हेतु प्रतिबद्ध हैं । आप सब को धन्यवाद इस बड़े कार्यक्रम के लिए ।
सभी अतिथियों को मोमेंटो भेंट किया गया।
सभी अतिथियों द्वारा चित्रकला और रंगोली प्रतियोगिता का निरीक्षण किया गया।
मटका इनसिनेरेटर लगाने हेतु रैली को सभी अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। स्काउट गाइड और स्वच्छता सखी द्वारा नव सृजन टीम के निर्देशन में घर घर जाकर मटका इनसिनेरेटर लगाने हेतु जागरूकता रैली निकाली गई। तथा अभी लोगो के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई थी।
नव श्रृजन से श्री प्रदीप मिश्रा, राजेंद्र थवाईत,श्री प्रकाश जायसवाल, श्रीमति टिकेश्वरी चौहान, श्रीमति जमुना भगत, श्रीमति भंजनी गुप्ता, श्रीमति संतोषी मेहर, श्रीमति लक्ष्मी छौहन,श्रीमति आरती नायक, हिंडाल्को प्रबंधन से श्री राजीव कुमार यूनिट हेड,श्री प्रेम कुमार सिंह HR हेड, श्री विद्याधर पटेल Accaunt हेड ,श्री बी डी पटेल, श्री समसुल होडा,श्री आलोक बेहरा, श्री मनोज पटेल,श्री नीलकंठ पटेल, श्रीमति रंजना नाग,CSR हेड जिप्सी सिधानता, श्रीमति अभिरुपा श्रर्माधिकारी,श्री राजेश प्रधान, गनपत सिदार जी,श्री दीनबंधु चौहान, ग्राम पंचायत के पदाधिकारी उपस्थित रहे। शिक्षक गण विकाश कुमार तिवारी,जितेंद्र कुमार डनसेना,रामाधार चौधरी,रामधन मलाज, सुश्री क्रेंसेंसिया कुजूर ।
गांव से श्रीमती रमिला रोहित सिदार (सरपंच)जी ,ज्ञानशंकर सिदार,कृतलाल साहू,(सचिव)सुरेश सिदार,बृजभूषण गुप्ता,महेंद्र निषाद,लक्ष्मीराम सिदार,राजेश यादव, गनपत सिदार,श्रवण सिदार,रोहित पटेल,भोजराम पटेल,संतराम पटेल, द्वारा पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सहयोग सराहनीय रहा।

Post a Comment

0 Comments