प्राथमिक शाला कोतमरा प्रधानपाठक घुरवाराम सिदार ने बताया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के अन्तर्गत विद्यालय के प्राईमरी विंग में 10 दिवसीय समर कैंप बेहद उत्साहित वातावरण में आयोजित किया गया। इस दौरान बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए उनकी प्रतिभाओं के अनुसार विभिन्न गतिविधियों में प्रतिभाग कराया गया। बच्चों ने समर कैंप में सराहनीय स्तर से प्रदर्शन किया और इस अवसर पर भरपूर आनंद उठाया।
प्रधानपाठक घुरवाराम सिदार ने अपने सम्बोधन में कहा कि बच्चों के व्यक्तित्व को निखारने में स्कूल की बड़ी भूमिका रहती है। समर कैंप जैसे आयोजन ही बच्चों की क्षमताओं और प्रतिभाओं को सामने लाने में सहायक साबित होते हैं। छुट्टियों का समय परिवार को नजदीक से समझने का होता है, ऐसे में माता पिता अपने बच्चों को समय देने का प्रयत्न करें, उनको मोबाइल से दूर रखकर दादी और नानी की कहानियों से संस्कार देने का काम करें। अपने बच्चों की प्रतिभा को परखें और उसी के अनुसार उनको जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने समर कैंप की सफलता के लिए माता-पिता और शिक्षक व शिक्षिकाओं का आभार भी प्रकट किया इस दौरान सरपंच अमीन पटेल,प्रधानपाठक घुरवाराम सिदार,सहायक शिक्षक मनोज कुमार सिदार उतरा कुमार सिदार आदि उपस्थित रहे।
0 Comments