चंद्रपुर।।नवीन जिला सक्ति के अंतर्गत चंदली से बालपुर का सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर है। जिसकी लागत लगभग 14 करोड़ बताई जा रही है। जिस पर सडक निर्माण कार्य ठेकेदार द्वारा मनमाने ढंग से कराया जा रहा है। उक्त सडक मे गुडवत्ताविहीन कन्हार काली मिट्टी का उपयोग कर निचला सतह बेस तैयार किया जा रहा है ,जो की बरसात के समय कीचड और धुप गर्मी मे फटता है।जो की निर्माण कार्य के लिए गलत साबित हो सकता है। उक्त गलती को छुपाने आनन फानन मे wbm बेस गिट्टी मटेरियल डाला जा रहा है साथ हि सोल्डर के लिए भी कहीं मतासी तो कन्हार काली मिट्टी को डाला जा रहा है, जिसमे जानकारी के अनुसार मुरुम अथवा मातासी मिट्टी डालनी चाहिए, ये तो महज अधिकारिक बात हुई इससे भी बढ़कर शासन विरोधी कार्य ठेकेदार द्वारा अंजाम दिया जा रहा है जैसे तैसे शासकीय जमीनों को मिट्टी उठाने खुदाई कर खेत का रूप देकर कुछ ग्रामीणों को अवैध कब्ज़ा भी कराकर उनसे लेनदेन सेटअप किया जा कर शासन को चुना लगाया जा रहा है। और राजस्व भुईया को नुकसान पहुंचाया जा रहा है । जिसका चलता फिरता उदाहरण बालपुर के खसरा नम्बर ७७ कुम्हार डिपा मे देखने को मिल जायेगा। साथ हि उक्त सड़क निर्माण कार्य मे jcb द्वारा अवैध उत्खनन को भी अंजाम दिया जा रहा है ।बावजूद इसके इस रोड निर्माण कार्य में अधिकारियों की ध्यान बिल्कुल नही जा रही है। जिससे अधिकारियों की मिलीभगत और भ्रस्टाचार की झलक दिखाई पड़ रही है।आपको अवगत करा दे कि एक साल में यह सड़क खराब हो जाएगा।ठेकेदार द्वारा न स्टीमेट दिया जा रहा है।और न ही किसी प्रकार का साइन बोर्ड लगाया गया है।आपको बता दें वर्तमान समय मे आचार संहिता विद्यमान है, जिसे भी ताक पे रख ठेकेदार मनमाना रवैया से निर्माण कार्य चला रहा है। अब तक ये भी नही पता की कोई भूत काम करा रहा है या इंसान। लोगो से सुनने मे तथा सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि 2023 का विधानसभा चुनाव में इस रोड का जिसको लगभग 14 करोड़ का ठेका मिला है,उसने लाखों करोड़ों रुपये विधानसभा चुनाव में ठेकेदार का खर्च हो चुका है।जिससे ठेकेदार रोड में इस्टीमेट अनुसार नही अपना अतरिक्त खर्चा निकालकर निर्माण कार्य करा रहा है।सूत्रों के अनुसार इसमे एक बात और सुनने को मिल रहा है कि कुछ छुटपुटिये नेता अधिकारियों और कर्मचारियों के करीबी है।जिससे अधिकारी भी पल्ला झाड़ते हुए नजर आ रहे है।अधिकारियों और कर्मचारियों को लगता है कि ये छुटपुटिये नेता कही इनका ट्रांसफर न करवा दे।
क्या कहते हैँ ग्रामीण
ग्रामीणों का कहना है की सड़क निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण हो जिससे सडक ज्यादा से ज्यादा समय तक के लिए टिकाऊ हो, साथ हि ठेकेदार को गारंटीपूर्ण निर्माण की हिदायत दी जावे एवं अवैध उत्खनन एवं अवैध कब्ज़ा दिलाने को लेकर यथोचित कार्यवाही हो।
अब देखना यह होगा की क्या खबर प्रकाशन के बाद जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी अपनी जिम्मेदाराना अंदाज का परिचय कराएँगे या फिर भ्रस्टाचार का परिचय देते नजर आएंगे।
0 Comments