फरार आकाश वर्मा की पतासाजी तेज की गई
रायगढ़,, बीते दिनों कोतरारोड के आवासीय क्षेत्र में घटित एक चर्चित घटना जहां शर्मा गली निवासी व्यवसायी आकाश वर्मा के घर में दबिश देकर वन अमले ने दो मई 2024 को एक तेंदुए का खाल,पिस्टल और कारतूस का खाली खोखा बरामद किया था। बताया जा रहा है कि मामले का मुख्य आरोपित अब तक फरार है। वन विभाग उसे नोटिस भेजकर जवाब मांग रहा है। परंतु दो नोटिस दिए जाने के बाद भी मुख्य आरोपी न तो जवाब दे रहा है,न ही विभाग के कार्यालय आकर अपना पक्ष रख रहा है।
संबंधित मामले को लेकर जब वन परिक्षेत्राधिकारी लीला पटेल ने बताया कि आकाश वर्मा के घर से जप्त समाग्रियों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। जिससे यह पता चल जाएगा कि जप्त तेंदुए की खाल की उम्र और अवस्था कैसी है? श्रीमती पटेल की माने तो उक्त मामले में आरोपित के परिजनों बयान दर्ज किया जा चुका है। वही आकाश वर्मा को दो नोटिस भेजा गया है उनसे दोनो का जवाब नही दिया है। वही दो नोटिस जारी किए जाने के बाद एक और अंतिम नोटिस भेज कर आरोपित को रिमांड में लेने की प्रकिया प्रारंभ की जाएगी। फिलहाल उक्त घटना की जांच हमारी तरफ से जारी है। आगे हम सीटी कोतवाली पुलिस की मदद से फरार आकाश वर्मा के घर अंतिम बार नोटिस लगा रहे हैं। इसके बाद आरोपित को पुलिस की सहायता से खोज कर रिमांड पर लिया जाएगा।
0 Comments