Breaking

Subscribe Us

alternative info

खरसिया में अध्ययनरत लीशा जायसवाल ने कक्षा 10 वीं में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने गांव का नाम रौशन किया

आज छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षा परिणाम घोषित किया जिसमे न्यू विवेकानंद कान्वेंट स्कूल मदनपुर खरसिया में अध्ययनरत लीशा जायसवाल ने कक्षा 10 वीं में 83% प्राप्त कर अपने गुरुजन एवम परिवार का मान बढ़ाया है। लीशा जायसवाल स्वर्गीय राजेन्द्र जायसवाल की पुत्री एवं दीवाना पान सेंटर मदनपुर के संचालक श्याम कुमार जायसवाल की पोती है।

डॉ बनने के सपने को लेके लीशा अपने पढ़ाई मे हमेशा लगाव रखती है।

लीशा ने बताया की मुख्य रूप से गुरुजनो एवं परिवार का पूर्ण सहयोग मिला और आगे भी मिलता रहे।

Post a Comment

0 Comments