Breaking

Subscribe Us

alternative info

राजा श्री देवेंद्र प्रताप सिंह ने भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के पक्ष में संभाला मोर्चा , विधानसभा क्षेत्र में कर रहे धुँवाधार प्रचार

राजा श्री देवेंद्र प्रताप सिंह ने भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के पक्ष में संभाला मोर्चा , विधानसभा क्षेत्र में कर रहे धुँवाधार प्रचार।
महेंद्र निषाद तमनार 36गढ़ न्यूज रिपोर्टर

तमनार:-लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र में राधेश्याम राठिया के पक्ष में मोर्चा संभालते हुए राज्य सभा सांसद राजा श्री देवेंद्र प्रताप सिंह ने तमनार मंडल के जांजगीर शक्ति केन्द्र के कोंडकेल में आगमन हुआ। भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने हेतु आमजनमानष से आव्हान किया एवं भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में योगदान देने हेतु आग्रह किया छत्तीसगढ़ में चुनाव तीसरे चरण के मतदान में महज कुछ दिन शेष बचे हुए है रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया को चुनाव जीतने के लिए नेता कार्यकर्ता ने कमर कस ली है।
कार्यक्रम में उपस्थित रोडोपाली मंडल अध्यक्ष श्री बंसीधर चौधरी जी, अरुण राय जी,श्री अमलसाय राठिया जी श्री याद लाल नायक जी, श्री सूरेश सिदार जी, सरपंच श्रीमती रमिला रोहित सिदार जी ब्रज भूषण गुप्ता जी मिथलेश पटेल, चैतराम राठिया जी गनपत सिदार जी महेंद्र निषाद, पुरषोत्तम सिदार जी, जनक पटेल, महेश्वर नायक,भरत पटेल जी,बहादुर सिदार, सुखीराम श्रीवास,राजेश यादव,नेहरू सिदार,रामकुमार यादव,आत्मा राम पटेल, पीएन पटेल जी, जयराम सिदार सुशील पटेल अनिल भगत,शक्ति केन्द्र संयोजक राजेश कुमार गुप्ता जी एवं महिलाओं कार्यकर्ताओं की भारी संख्याओं में उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments