Breaking

Subscribe Us

alternative info

तमनार में भाजपा का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन

तमनार में भाजपा का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन

महेंद्र निषाद तमनार


तमनार। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लैलूँगा विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन 3 अप्रेल 2024 को तमनार में हजारों युवा महिला वरिष्ठगण शामिल हुए। सम्मेलन का शुभारंभ भारत माता की पूजा अर्चना कर भारतीय जनता पार्टी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव, राधेश्याम राठिया जिंदाबाद, जय श्री राम भारत माता, छत्तीसगढ़ महतारी की जयघोष किया गया।
लोकसभा प्रभारी प्रबोध मिंज ने कहाकि भाजपा मोदी सरकार द्वारा भाजपा मोदी सरकार द्वारा 10 साल कार्यकाल में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओ के साथ तिहासिक कार्य किया गया है। भारत देश को विकसित राष्ट्र बनाने दृढ़ संकल्पित है, लोकसभा चुनाव भारत देश की राजनीति व विकास की दिशा तय करेगी। छत्तीसगढ़ में मोदी की गारंटी व विष्णुदेव साय की सुशासन से सर्वांगीण विकास हो रहा है। पूर्व सांसद गोमती साय ने कहाकि मुझे जनता ने देश की सबसे बड़ी पंचायत में सेवा करने का अवसर दिया जब प्रदेश में हमारी सरकार नही थी मैने 8 विधानसभा के कार्यकर्ताओं को सरकार न होने का दंश नही झेलने दिया यथासम्भव समर्थ के अनुसार कार्य करती रही। मैं आज इस मंच के माध्यम से विश्वास दिलाती हूं कि हमारे राज्य सभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह और प्रत्याशी राधेश्याम राठिया जनता की सेवा के लिये समर्पित रहेंगे। सम्मेलन में वरिष्ठ नेता गिरधर गुप्ता, देवेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व मंत्री सत्यानन्द राठिया, जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने प्रत्याशी राधेश्याम राठिया को प्रचंड बहुमत से जीत दिलाने कार्यकर्ताओं को उत्साहित किया गया।
केंद्र की भाजपा मोदी सरकार द्वारा 10 साल कार्यकाल में ऐतिहासिक कार्य, विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को बताकर रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी को जीत दिलाने आग्रह किया गया। सभी कार्यकर्ताओ द्वारा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया को प्रचण्ड बहुमत से जीत दिलाकर तीसरी बार मोदी सरकार बनाने संकल्प लिया गया। भाजपा की रीति नीति से प्रभावित होकर दिग्गज कांग्रेसी नेता जगन्नाथ सिदार सरपंच बासनपाली, लछिन्दर राठिया पूर्व सरपंच कसडोल, घनश्याम पटेल जिला उपाध्यक्ष आप पार्टी द्वारा अपने साथियों के साथ भाजपा प्रवेश पर भगवा गमछा ओढाकर अभिनन्दन किया गया। राधेश्याम राठिया ने कहाकि भाजपा कार्यकर्ता के रूप में जनता का सेवक हूं आप लोगो के लिए जनपद जिला में जनप्रतिनिधि के रूप में सेवा का सौभाग्य प्राप्त हो चुका है।रायगढ़ संसदीय क्षेत्र में सेवक बनाने आप सभी कार्यकर्ताओ आशीर्वाद प्रदान करें। कार्यकम सफल बनाने में लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष जतिन्द्र साव, बंशीधर चौधरी, रामश्याम डनसेना, रमेश पटनायक, ललित यादव, पारेश्वर प्रधान का सराहनीय योगदान रहा। मंच संचालन विनायक पटनायक एवं आभार प्रदर्शन मानस वरिष्ठ भाजपा नेता मानस वक्ता गोकुलानन्द पटनायक द्वारा किया गया। सम्मेलन में शिवशंकर पैंकरा विधायक, गोकुलानंद पटनायक मानस वक्ता, जिलामहामंत्री सतीश चन्द बेहरा, मनीष शर्मा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष विनायक पटनायक, अरुण कुमार राय, सुषमा खलको, शांता साय, गीतांजली पटनायक, लोकेश्वरी सिदार, सविता कमल राठिया, सहोद्रा राठिया, गीता बारीक़, गायत्री बेहरा, ममता साव, सीताराम पटनायक राजेश बेहरा, पितरु मालाकार, दिशा राम प्रधान भास्कर बेहरा , महेश भोय, जीत राम बारिक, सूरजभान, नारायण पटेल, रूपचंद पटेल, राम चरण कुम्भकार, रूपचंद गुप्ता, उग्रसेन साहू, दीपक पटनायक, पितेश बेहरा, संतोष यादव, , दिलेश्वर साहू विजय डनसेना, नटवर निगानिया, यादलाल नायक भारत पंडा, गिरजा शंकर पटेल, उचित राम राठिया, जय गुप्ता, संजय पटनायक तुलसी साहू उजागर, मीनकेतन बेहरा सुरेंद्र गुप्ता, संजय राठिया, रमेश पटेल, दीपक पटेल अन्य भाजपा प्रदेश जिला मण्डल एवं बुथ के वरिष्ठ भाजपा युवा महिला मोर्चा सहित सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, कार्यकर्तागण शामिल हुए।

Post a Comment

0 Comments