Breaking

Subscribe Us

alternative info

संतोषी डनसेना के जन्मदिन पर प्राथमिक शाला छिंदबहरी में हुआ न्योता भोज.....!!!

 संतोषी डनसेना  के जन्मदिन पर प्राथमिक शाला छिंदबहरी में हुआ न्योता भोज बच्चों को परोसा गया पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन



पत्थलगांव ।। राज्य के स्कूली बच्चों को अब मिड डे मील में दाल चावल के साथ ही स्वादिष्ट भोजन देने की योजना से छात्रों को लाभान्वित करने के लिए प्राथमिक शाला छिंदबहरी स्कूल की शिक्षिका संतोषी डनसेना  ने अपने जन्मदिन के अवसर पर विद्यालय में न्योता भोज का आयोजन किया।

                       न्योता भोज में विद्यार्थियो को  स्वादिष्ट व्यंजन परोसे गए। शिक्षिका संतोषी डनसेना  को सभी शिक्षक शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों ने जन्मदिन की बधाई दी। 

           न्योता भोज में बच्चों के साथ  आँगनबाड़ी कार्यकर्ता शाला विकास समिति के सदस्य बच्चों के माता उपस्थित रहे न्योता भोज ग्रहण कर बच्चे उत्साहित नजर आये।

Post a Comment

0 Comments