राबर्टसन।।(25 अप्रैल) गरीब, मजदूर, किसान व युवाओं के लोकप्रिय नेता खरसिया विधायक उमेश पटेल अपने विधानसभा के ग्रामीणों के सुख व दुख में हमेशा परिवार के सदस्य की तरह खड़े रहते है । जिसके कई उदाहरण समय समय पर देखने को मिलता रहता है ।
खरसिया विधानसभा के तत्कालिक विधायक व मंत्री शहिद स्वा. नंदकुमार पटेल की प्रयास से किसानों को सिंचाई करने में सुविधा हो करके खरसिया ब्लाक के ग्राम आड़पथरा में सिंचाई विभाग के द्वारा माण्ड नदी में डेम बनाया गया है । और किनारे से एक नहर का निर्माण भी करवाया गया है । जो माण्ड नहर आड़पथरा, पामगढ़, बड़ेडूमरपाली, चपले, सेन्द्रीपाली, कनमूरा, पण्ड्रीपाली, बायंग सहित दर्जनों गांवों से होते हुए चन्द्रपुर महानदी तक बनाया गया है । इस नहर किनारे के गांव वाले गर्मी के समय उरद, मूंग व धान की खेती करते रहते है । जिसमें पामगढ़ में हि लगभग 100 एकड़ से ज्यादा जमीनों पर किसानों के द्वारा उरद की खेती कि गई है । किसानों को सिंचाई करने के लिए समय समय पर नहर से पानी मिल जाता था । लेकिन इस बार कुछ कारणों से नहर में पानी नही आ रहा था । जिस कारण किसानों को पानी नही मिलने से फसल खराब होने लगा व किसानों की चिंता बढ़ने लगी । विगत 15 दिनों पहले से ही पानी के लिए किसानों की समस्या गंभीर होने लगी थी । क्षेत्र के जनप्रतिनिधि लीलाधर राठिया, पूरन पटैल, तारेन्द्र डनसेना ने क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक को दो दिन पहले ही किसानों की समस्या को अवगत कराए थे । जिस पर तत्काल विधायक उमेश पटेल ने उच्चअधिकारीयों से फोन पर चर्चा कर माण्ड नहर में किसानों के लिए पानी देने का निवेदन किया गया था । जिस पर अधिकारीयों के द्वारा आज सुबह 8 बजे से ही माण्ड नहर में पानी छोड़ने का आश्वासन विधायक उमेश पटेल को दिए थे । जिसकी जानकारी कल रात से ही स्वयं विधायक उमेश पटेल ने गांव के जनप्रतिनिधीयों को बताया था । इस बात की जानकारी किसानों तक पहुचाने के लिए भी बोला गया था । जिसपर लीलाधर राठिया नें अपने गांव पामगढ़ में सुबह से ही माण्ड नहर में पानी आने की बात को लेकर मुनादी करवाया गया था । वही तारेन्द्र डनसेना के द्वारा विधायक उमेश पटेल के प्रयास से माण्ड नहर में पानी आने की बात को फेसबुक व वाट्शाप ग्रुप पर पोस्ट कर जानकारी सुबह से ही दे दी गई थी । माण्ड नहर में पानी आने से किसानों के चेहरे पर खुशी की चमक दिखाई देने लगी, और बार बार विधायक उमेश पटेल का तहेदिल से धन्यवाद कर रहे थे ।
0 Comments