सिग्नल पर नाबालिक बच्चे : कहा है चाइल्डलाइन केंद्र के आला अधिकारी? जब बच्चो से कराया जाता है यह कार्य कड़ी धूप में..!!
रायगढ़ : मामला रायगढ़ के मुख्य चौक चौराहों का है, जहा बसेरा है मुसाफिरो का। यह बसेरा रायगढ़ के सिग्नल चौक का है, यहां बसेरे अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए इस्तमाल करते है अपने मासूम से छोटे बच्चो का। यह बच्चे 10 वर्ष से कम के होते है, तो कोई 18 वर्ष के अंदर जो खुल्ले आम सड़क पर दिखाई देते है। गर्मी का मौसम और इतनी कड़ी धूप में भी नंगे पाओ समान बेचने के लिए भेजा जाता है सड़क पर। यह भी नही सोचा जाता है की आज के दौर पर तेज रफ्तार गाडियां चलती है गाड़ी चालक कही किसी गाड़ी के चपेट पर न आजाए मासूम। आखिर इस बड़ी घटना की जानकारी आखिर चाइल्डलाइन केंद्र को कैसे नही है जापकी हर एक अधिकारियों का आना जाना लगा रहता है इस मुख्य सिग्नल चौक मार्ग पर।
वर्जन चाइल्डलाइन केंद्र आधिकारी रायगढ़
मुझे इस बात की जानकारी तक नहीं थी, और नही मेरे कर्मचारी द्वारा मुझे इस घटना को लेकर चर्चा किया। इस बात को संज्ञान लेकर मैं कल दिखावा कर कार्यवाही करने का आदेश देता हु।
0 Comments