Breaking

Subscribe Us

alternative info

ग्रामीणों से भरी पिकअप पलटी, छाल हॉस्पिटल रायगढ़ रिफर..... चितापाली से जामपाली जा रहे थे सगाई बारात

ग्रामीणों से भरी पिकअप पलटी, छाल हॉस्पिटल रायगढ़ रिफर..... चितापाली से जामपाली जा रहे थे सगाई बारात 


रायगढ़ जिले के छाल थाना अंतर्गत ग्राम चितापाली से सगाई बारात ग्राम जामपाली जा रहे, बोजिया से जामपाली की रास्ता पकड़े की पिकअप गाड़ी की रफ्तार पकड़ी, वही रफ्तार बनहार गांव में पहले अंधा मोड के पास पहुंच पिकअप की अनियंत्रित होकर ड्राइवर ने सम्हाल नही सका और ग्रामीण से भरी पिकअप वही सड़क छोड़ सिरपिट्टी गड्ढा के पास पलटी गई और दर्जनों की संख्या में लोग हुए घायल, वही सूचना मिलते ही छाल थाना प्रभारी हर्षवर्धन भैस ने अपनी टीम के साथ पहुंच कर अपनी कार्यवाही शुरू कर दिए।

वही बनहर गांव के ग्रामीणों ने बीच बचाव करते हुए घायलों को तत्काल सुविधा के अनुसार छाल हॉस्पिटल पहुंचाने में मदद किए।



ग्रामीणों द्वारा बताया गया की छाल अस्पताल में प्राथमिक उपचार की बाद 2 लोगो को तत्काल रायगढ़ रिफर किया गया, वही अन्य लोगो की उपचार जारी रहा, फिर कुछ देर बार अंदर चोट लगी होगी कहकर 7 लोगो को रायगढ़ रिफर किया गया है। जंहा उनकी उपचार जारी है।।

Post a Comment

0 Comments