महेंद्र निषाद तमनार
लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के रोडोपाली मंडल ग्राम कोड़केल में रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी श्री राधेश्याम राठिया जी के पक्ष में 21मार्च को जनसंपर्क किया।
जनसंपर्क के दौरान प्राप्त अपार समर्थन व उत्साह भाजपा की प्रचंड जीत का स्पष्ट संकेत दे रहा है, छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर कमल खिलना तय है।
जनसंपर्क के दौरान श्री राधेश्याम राठिया ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो गारंटिया दी थी, केवल बारह हफ्ते के रिकॉर्ड समय में उनमें से अधिकांश बड़ी गारंटिया पूरी कर ली गयी हैं। हमारी भाजपा सरकार ने गरीब, किसान, महिलाओं व युवाओं के हित में बड़े फैसले लिये हैं और अल्प समय में जनता से किये वादों को पूरा करने में भाजपा सरकार ने अपनी प्रतिबद्धता का परिचय दिया है।
इस जनसंपर्क के दौरान राधेश्याम राठिया,विकाश केशरवानी,नंद किशोर डांसेना,पूर्व विधायक सुनीति सत्यानंद राठिया, गोकुलानंद पटनायक,अरुण राय जागेश्वर सिदार,सतीश बेहरा बिनाकय पटनायक,मंडल अध्यक्ष जतिंद्र साव,बंशीधर चौधरी,स्वरूप पटनायक संजय पाटनाक, सहोद्रा दुर्गेश राठिया,गीता बारीक,अमल साय राजेश गुप्ता,सुरेश सिदार, चैतराम राठिया,बृजभूषण गुप्ता,उसतराम पटेल,अभय सिदार,महेंद्र निषाद,जयराम सिदार चंद्रमणि राठिया,राजेश यादव,सुशील पटेल,अनिल भगत,श्रवण सिदार,गनपत सिदार,महेश्वर ,जनक पटेल,एवम समस्त ग्रामवासी व देवतुल्य वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं युवा मित्रों भी उपस्थित रहे !
0 Comments