समुदाय और स्कूल के बीच संबंधों को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ शासन द्वारा स्कूलों में समुदाय के सदस्यों या शाला के शिक्षको द्वारा नेवता भोज का आयोजन किया जाता है इसी कड़ी में 15 मार्च को छिंदबहरी स्कूल में हैंडपंप लगने की खुशी में , क्योंकि लगभग 7 से 8 साल वर्षों से हम पानी की समस्या से जूझ रहे थे। इससे निजात मिला और यह सब हमे माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी पहल से संभव हुआ है इसलिए हमारे शाला परिवार की तरफ से उनका कोटि कोटि धन्यवाद हमारे आयोजन में ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती गीता पैकरा सचिव श्री गोकुलानंद गुप्ता,वी डी सी श्री राधेश्याम गुप्ता, संकुल प्राचार्य श्री अनिल कुमार तिग्गा संकुल के समन्यक श्रीमती शोभा शर्मा, और श्री जे डी वैष्णव, सहायक शिक्षक नवल किशोर नंदे सर वार्ड पंच श्री सज्जन साय यादव, और श्रीमती सुनीता पैकरा, SMC अध्यक्ष श्री विनोद पैकरा, आंगनबाडी कार्यकर्ता सहायिका सहित बच्चों की माताएं नेवता भोज में शामिल रही । भोजन में हलवा, पुडी, विभिन्न प्रकार के फल, सलाद, और मिक्स सब्जी, पालक,दाल, चावल, चटनी, पापड़ शामिल थे।
0 Comments