Breaking

Subscribe Us

alternative info

छिंदबहरी स्कूल की प्रधानपाठिका संतोषी डनसेना ने कराया नेवता भोज



समुदाय और स्कूल के बीच संबंधों को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ शासन द्वारा स्कूलों में समुदाय के सदस्यों या शाला के शिक्षको द्वारा नेवता भोज का आयोजन किया जाता है इसी कड़ी में 15 मार्च को छिंदबहरी स्कूल में हैंडपंप लगने की खुशी में , क्योंकि लगभग 7 से 8 साल वर्षों से हम पानी की समस्या से जूझ रहे थे। इससे निजात मिला और यह सब हमे माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी पहल से संभव हुआ है इसलिए हमारे शाला परिवार की तरफ से उनका कोटि कोटि धन्यवाद हमारे आयोजन में ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती गीता पैकरा  सचिव श्री गोकुलानंद गुप्ता,वी डी सी श्री राधेश्याम गुप्ता, संकुल प्राचार्य श्री अनिल कुमार तिग्गा संकुल के समन्यक श्रीमती शोभा शर्मा, और श्री जे डी वैष्णव, सहायक शिक्षक नवल किशोर नंदे सर वार्ड पंच श्री सज्जन साय यादव, और श्रीमती सुनीता पैकरा, SMC  अध्यक्ष श्री विनोद पैकरा, आंगनबाडी कार्यकर्ता सहायिका सहित बच्चों की माताएं नेवता भोज में शामिल रही । भोजन में हलवा, पुडी, विभिन्न प्रकार के फल, सलाद, और मिक्स सब्जी, पालक,दाल, चावल, चटनी, पापड़ शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments