Breaking

Subscribe Us

alternative info

कलेक्टर ने अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट धरहर , मालाडांड़, चंगेरी, और बरौर का किया निरीक्षण


प्रमोद  कुमार  सोनवानी  की  रिपोर्ट 


गौरेला पेंड्रा मरवाही। लोकसभा आम चुनाव स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले और राज्य की सीमा से लगे चेक पोस्टों, नाका, एवं बैरियरों पर स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) तैनात किए गए हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लीना कमलेश मंडावी ने आज मध्यप्रदेश राज्य की सीमा से लगे धरहर , मालाडांड़, चंगेरी , और बरौर चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। इन चेकपोस्टों पर मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले और गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले द्वारा संयुक्त रूप से 24 घण्टे निगरानी के लिए आठ-आठ घण्टे के हिसाब से तीन पालिओ में निगरानी दल नियुक्त किए गए हैं। 



 निर्वाचन अधिकारी ने चेक पोस्टों से दोनों तरफ से गुजरने वाली सभी तरह की वाहनों की सघन जांच करने और वाहनों के नाम, नंबर एवं चालक का नाम रजिस्टर में एंट्री करने के निर्देश दिए तथा अब तक पंजी में एण्ट्री किए गए वाहनों की जानकारी ली। उन्होंने मध्यप्रदेश से आने वाले वाहनों की जांच और निर्धारित सीमा से अधिक नगद राशि तथा सोना-चांदी , घड़ी, बर्तन, शराब, कपड़े, आदि का अवैध रूप से परिवहन होने की स्थिति में कार्यवाही करने और जांच की पारदर्शिता के लिए फोटो -विडियोग्राफी कराने के निर्देश दिए। इसी तरह छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश जाने वाले वाहनों की जांच एवं कार्यवाही मध्यप्रदेश की निगरानी दल द्वारा की जा रही है। कलेक्टर ने चेक पोस्टों पर वाहनों की जांच करते समय शालीनता पूर्वक व्यवहार करने के निर्देश जांच दल को दिए। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मरवाही दिलेराम डाहिरे और पेंण्ड्रारोड़ अमित बेक एवं तहसीलदार मरवाही शेषनारायण जायसवाल भी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments