Breaking

Subscribe Us

alternative info

ग्राम बालजोर में ग्रामीणों द्वारा स्व.श्री ओमप्रकाश जिंदल की 20वीं पुण्य तिथि मनाई गई


महेंद्र निषाद तमनार

ग्रमीणों द्वारा जिंदल उद्योग समूह के संस्थापक,प्रखर राजनीतिज्ञ एवं समाज सेवक श्री ओम प्रकाश जिंदल “बाबूजी” की 20वीं पुण्यतिथि दिनांक 31 मार्च 2024 को डायरेक्टर एवं प्लांट हेड दिलीप राय तथा सी.एस.आर.अधिकारी श्री मानश पटनायक,कर्मचारी गण, ग्रामवासी एवं स्व सहायता समूह महिलाओं की उपस्थिति में श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। ग्रामीणों द्वारा बाबू जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर प्लांट हेड दिलीप राय जी द्वारा श्री बाबू जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि बाबू जी का पूरा जीवन काल प्रेरणा एवं उपलब्धियों से भरा हुआ है, वह हमारे प्रेरणा स्रोत हैं। जिस तरह बाबूजी अपने दृढ़ इच्छाशक्ति, कड़ी मेहनत एवं लगन के बल पर शिखर तक की यात्रा को तय करने में आई विभिन्न कठिनाइयों एवं अवरोधों का सामना करते हुए एक विशाल जिंदल समूह का गठन किया जो आज वैश्विक स्तर पर अपनी एक विशिष्ट पहचान बना चुका है । श्री बाबूजी जितना महत्व आर्थिक प्रगति को देते थे उससे कहीं ज्यादा महत्व उन्होंने अपने सामाजिक उत्तरदायित्व को भी दिया है। वह सदैव समाज सेवा हेतु तत्पर रहे वे । हमेशा कहते थे जब तक किसी क्षेत्र का सामाजिक विकास नहीं होगा तब तक वह क्षेत्र विकसित नहीं हो सकता इसलिए हमें सर्वांगीण विकास करना हो तो हमें उसके आर्थिक एवं सामाजिक दोनों पहलुओं को देखते हुए कार्य करने होंगे। जीवन पर्यंत उनकी कोशिश रही कि अंचल के निवासी शिक्षित स्वस्थ एवं समृद्ध हों जिससे कि देश की प्रगति में सहयोग कर सकें।
 ग्राम बालजोर के स्कुल प्रगंण में वृद्ध निराश्रित महिलाओं एवम पुरुषों को प्लांट हेड दिलीप राय जी द्वारा भोजन वितरण किया गया
उक्त कार्यक्रम में ग्राम कोड़केल पंचायत के सरपंच सुश्री रामिला रोहित सिदार, उप सरपंच श्रीमती विमला ज्ञानशंकर, श्री चैतराम राठिया, श्री बृजभूषण गुप्ता, श्री गंगा राम राठिया, श्री चतुरसिंह राठिया, श्री जयकुमार सिदार, श्री मोहित भुईहर, अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments