Breaking

Subscribe Us

alternative info

राहुल गांधी की रेंगालपाली सभा आई सामने आई दो तस्वीरें एक तरफ राहुल गांधी को सुनने हजारों की संख्या में भीड़ जमा हुई,तो दूसरी तरफ नकार दिए गए पूर्व विधायक प्रकाश नायक

लोगों की माने तो जिला कमेटी के अलावा कांग्रेसी नेताओं ने भी पूर्व विधायक प्रकाश नायक को भाव तक नही दिया।

प्रशासन ने लिस्ट में नाम न होने का हवाला देकर पूर्व विधायक सहित कुछ काग्रेस कार्यकर्ताओं को सभा में जाने से रोक दिया

सभा के गेट में प्रकाश नायक पुलिस प्रशासन से भिड़े कूछ महिला कार्यकर्ताओं को अपने सभा में ले जाने की मांग की और धरने पर बैठ गए।

जिला कांग्रेस कमिटी की लचर व्यवस्था से पार्टी कार्यकर्ता और ग्रामीण काफी समय तक परेशान रहे।।

रेंगालपाली सभा में कांग्रेसी गुट बाजी साफ नजर आई।

पूर्व विधायक प्रकाश नायक के आचरण को लेकर कांग्रेसियों ने मिश्रित रिएक्शन दिया,किसी ने आलोचना की तो किसी ने सही बताया।।

उड़ीसा की तुलना में अपेक्षित भीड़ जुटा पाने में असफल रहे कांग्रेसी,आपसी खींचतान में ज्यादा उलझे रहे छोटे बड़े नेता।।।

Post a Comment

0 Comments