Breaking

Subscribe Us

alternative info

धरहर गांव में श्रीराम चरित मानस की बह रही है अविरल गंगा

प्रमोद कुमार सोनवानी की रिपोर्ट 




गौरेला पेंड्रा मरवाही। मरवाही के धरहर गांव में श्रीराम चरित मानस की अविरल गंगा बह रही है। गांव में अखंड नवधा रामायण का आयोजन लगभग 20वॉ वर्षों से किया जा रहा है। धरहर गांव में विराजमान पहाड़ियों के जंगल में मां लच्छी ग्वालिन दाई का मंदिर। यहां प्रत्येक वर्ष भांति इस वर्ष भी अखंड नवधा रामायण का आयोजन रखा गया है। 9 दिवसीय अंखड नवधा रामायण का आयोजन में प्रत्येक दिवस मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम चंद्र के रामायण कथा, पाठ सुनने आयोजन स्थल पर श्रद्धालु भक्तों की जन सैलाब लगातार उमड़ रही है। यह आयोजन कार्यक्रम विभिन्न गांवों से आए हुए रामायण संगीत प्रेमियों के सहयोग से संपन्न होता है। अखंड नवधा रामायण का आयोजन संगीतमय कार्यक्रम गत 6 फरवरी से प्रारंभ है जो 14 फरवरी तक अनवरत चलकर महापर्व बसंत पंचमी पर हवन यज्ञ पूर्णाहुति के साथ संपन्न होगा। उक्त कार्यक्रम का आयोजन ग्रामवासी के सहयोग और जन सहयोग से लगातार कई वर्षों से जारी है। जिसका सफल संचालन नवधा समिति पूरी तन्मयता के साथ करती है। बसंत पंचमी को लगता है मेला गत कई वर्षों से धरहर गांव में बसंत पंचमी को ही मेला का आयोजन होता है इस मेले में आसपास के व्यापारी बढ़ चढ़ कर भाग लेते हैं तथा मेले की शोभा को चार चांद लगाते हैं। मेले में आसपास गांव के लोग भाग लेते हैं।

Post a Comment

0 Comments