रायगढ़।।आयुष्मान आरोग्य मन्दिर बुनगा विकास खंड पुसौर जिला रायगढ़ के आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अजय नायक के द्वारा आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के प्रति लोगों का भरोसा बनाए रखने के लिए लगातार विभिन्न गतिविधि का आयेजन किया जा रहा है जिससे की गरीब दुखी आम जनता को लाभ मिल सके। अंतर्विभागीय बैठक मितानिन प्रशिक्षण कार्यक्रम असंक्रामक रोग निरीक्षण जीवन शैली में बदलाव हेतु सत्र औषधीय पौधों की जानकारी घरेलू उपचार को बढ़ावा देने हेतु जागरुकता नियमित योगाभ्यास निशुल्क काढ़ा वितरण नशा मुक्ति आभियान स्वच्छता अभियान इत्यादि जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है जिससे आम जनता के बीच में जा कर अधिक से अधिक लोगों को लाभ दिया जा सके आसपास के गांव में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयेजन किया जाता है सोमवार को जिलाडी में 35 रोगी बुनगा मे मंगलवार को सप्ताहिक बाजार में 125 रोगी बुधवार को सिलाड़ी में 43 रोगी गुरुवार को बारडोली में 120 रोगी नवापारा ब में 87 रोगी लाभान्वित हुए शिविर में ज्यादातर वात रोग उदर रोग उच्च रक्त चाप चर्म रोग के रोगी मिले लोगो को प्रचुर मात्रा में वात शामक मालिश तैल दर्द निवारक गुग्गुलु आसव अरिष्ट सीरप पाचन संबंधी चूर्ण वटी बीपी के लिए वटी इत्यादि शास्त्रोक्त औषधी का वितरण किया गया शालेय स्वास्थ्य परीक्षण में 90 रोगी का उपचार किया गया प्रत्येक गुरुवार सियान जतन क्लीनिक का आयोजन किया जाता है जिसमें 60 वर्ष के अधिक उम्र के लोगों को उपचार किया जाता है आयुर्वेद चिकित्सा के प्रचार प्रसार के लिए लोगों को उच्च रक्त चाप मधुमेह जीवन शैली में बदलाव गर्भिणी परिचर्य जरा रोग रक्ताल्पता योगासन घरेलू उपचार संबंधी पंपलेट लोगों को दिया जाता है जिससे लोग दिनचर्या ऋतुचर्या पथ्य अपथ्य रोगानुसार भोजन इत्यादि के बारे में अच्छे से समझ सकें ताकि रोग मुक्त होने में आसानी हो शासन की योजनाओं को सुचारू रूप से संचालन में डॉ अजय नायक, भोजकुमार मालाकार फार्मेसिस्ट, राजेश साव, ग्रहण मैत्री पी टी एस, दुलामनी रजक योग प्रशिक्षक नंदिनी पटेल सी एच ओ द्वारा सक्रिय भूमिका निभाई जाती है
0 Comments