Bade Bhandar।। डॉ गगन पटेल आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी की पदस्थापन अगस्त 2023 में हुई है तब से आयुर्वेद चिकित्सा के अंतर्गत स्नेहन, नाड़ी स्वेदन, कटी बस्ती, जानु बस्ती अग्निकर्म इत्यादि पंचकर्म की सुविधा लोगों को दिया जा रहा है पीएचसी में काफी संख्या में लोग इलाज के लिए आते हैं जिसमें पुराने बिमारी जैसे कटिशूल जानुशूल सियाटिका स्पोंडिलिस स्वास पुराने स्किन डिजीज के रोगियों के लिए पंचकर्म चिकित्सा का उपयोग किया जाता है जो कि बहुत लाभदायक होता है चूंकि पास में अडानी कंपनी है तो आसपास के लोग ज्यादातर मजदूर वर्ग के रहते हैं एवम ग्रामीण जन भी आयुर्वेद चिकित्सा के प्रभावी तरीके से इलाज होने से दिनोदिन अधिक संख्या में ओपीडी में लोग आते हैं स्कूल आंगनवाड़ी एवम आम जनता के बीच जाकर जागरुकता अभियान चलाया जाता है ताकि अधिक से अधिक लोग पंचकर्म एवम आयुर्वेद चिकित्सा का लाभ उठा सके प्रत्येक गुरुवार को वृद्ध जनों के लिए निशुल्क सियान जतन क्लिनिक का आयेजन किया जाता है पीएचसी में पदस्थ डॉ राठिया सर डॉ विमलेश के आपसी तालमेल से लगातार आम जनता को स्वास्थ्य सुविधा दिया जा रहा है फार्मेसिस्ट रवि श्रीवास अस्त्री सारथी का सक्रिय योगदान रहता है
0 Comments