Breaking

Subscribe Us

alternative info

ट्रेक्टर के पलटने से इंजन में बैठे हेल्पर की हुई मौत ड्राइवर घायल …. पुलिस जांच में जुटी

*महेंद्र निषाद तमनार*


दुर्घटना# 

तमनार थाना क्षेत्र अंतर्गत हमीरपुर मार्ग में आज दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ है। पाली घाट के नजदीक सेल्फी पॉइंट टर्निंग में ट्रैक्टर पलटने से हेल्पर की मौत हुई है। तमनार पुलिस मौके पर पहुंचकर शव पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने की तैयारी कर रही है।

जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर में सामान लोडकर रायगढ़ से तमनार जा रहा था। तभी मोड़ के पास ढलान में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट जाने से ट्रैक्टर के इंजन में बैठे हेल्पर की गिरने के कारण दबने की वजह से मौत हो गई। वहीं चालक को भी चोटें आई है।

मृतक हेल्पर का नाम तेजराम यादव निवासी खैरपुर रायगढ़ और चालक का नाम रवि यादव पिता चितरु यादव निवासी पतरापाली बताया जा रहा है। फिलहाल तमनार पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की जांच करवाई में जुटी हुई है।

Post a Comment

0 Comments