Breaking

Subscribe Us

alternative info

कोडासियाँ के फरसाकानी मोहल्ला के एक युवक ने अज्ञात कारणों से फांसी लगा कर की आत्महत्या

*कोडासियाँ के फरसाकानी मोहल्ला के एक युवक ने अज्ञात कारणों से फांसी लगा कर की आत्महत्या*
हीरालाल राठिया लैलूंगा

रायगढ़ लैलूंगा : लैलूंगा कोडासियां के मोहल्ला फरसाकानी में आज सुबह लगभग 9 बजे के आस पास एक युवक ने अज्ञात कारणों से फांसी लगा ली । युवक का नाम वेदकुमार पैंकरा पिता पीताम्बर पैंकरा उम्र 28 बताया जा रहा है । घरवालों का कहना है की युवक आज सुबह 6 बजे अपने घर से खेत की तरफ निकला था जब उसके माता पिता सुबह 9 बजे उसी खेत के बगल मे एक डबरी को नहाने गए तभी युवक को उन्होंने जामुन के पेड़ में प्लास्टिक की रस्सी से फांसी में झूलते पाया जिसके पश्चात उन्होंने इसकी जानकारी ग्रामवासियों सरपंच तथा ग्राम कोटवार को दी इसके बाद उन्होंने थाने में सूचना दी थाना लैलूंगा की टीम घटना स्थल पर पहुंच के आगे की कार्यवाही कर रही है । अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।

Post a Comment

0 Comments