Breaking

Subscribe Us

alternative info

जनपद प्राथमिक शाला बालपुर में हुआ विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन...!!


सक्ति,डभरा।।नवीन जिला सक्ति अंतर्गत विकासखंड डभरा के संकुल केंद्र बालपुर में बच्चों के मनोरंजन एवम उत्साह वर्धन तथा खेल प्रतियोगिताओं में रुचि लाने एवम उनका प्रतिभा उजागर करने उद्देश्य से विद्यालय कलमा एवम बालपुर के बच्चों हेतु सयुक्त रूप से कबड्डी, खो खो,कुर्सी दौड़,200 मीटर दौड़,जलेबी दौड़ एवम अन्य प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया। 

जिसमें मुख्य रूप से प्रधान पाठक परमेश्वर पटेल ,प्रधान पाठक कलमा शशिभूषण पटेल,संकुल प्रभारी योगेश्वर चंद्रा,समन्वयक धनुर्जय सिंह सिदार,प्रधान पाठक संजय श्रीवास,प्रधान पाठक प्रभारी महादेवपाली नारायण सिंह चौहान,एवम शिक्षिक गण हरिप्रिया पटेल,निलेश यादव ,देवेंद्र वैष्णव,राजेंद्र पूरी,रजनी सिदार,संध्या साव,खिलेश्वर भोज,योगेश सिंह ठाकुर,रामेश्वर सिदार,डुग्गू लाल स्वादु,दिनेश गुप्ता, एवम ग्राम के पुरन सिंह उरांव, फागु उरांव,संतराम उरांव,प्रताप बेहरा, रंगीलाल उरांव व ग्रामीण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments