हीरालाल राठिया लैलूंगा
रायगढ़ तमनार केलो कोयलांचल आदिवासी बहुल विकासखंड तमनार की ग्राम पंचायत मिलूपारा संकुल स्तरीय तीन दिवस बाल क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें आठ प्राथमिक शाला एवं तीन माध्यमिक शाला के प्रतिभागी बच्चों ने भाग लिया जिसमें विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया केकड़ा दौड़ ,जलेबी दौड़, मेंढक दौड़ ,कार्ड रेस ,100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, रिले रेस ,जलेबी दौड़, ,घड़ा दौड़ ,रस्सी दौड़ एवम कूद, त्रिटगी दौड़, खुर्सी दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद एवं सामूहिक खेल खो-खो कबड्डी का आयोजन किया गया ।
माध्यमिक विभाग से चैंपियन माध्यमिक शाला मिलू पारा से मीना राठीया एवं प्राथमिक विभाग से चैंपियन प्राथमिक शाला बांझीखोल के से अरुण कुमार रहे
इस आयोजन में ओवरऑल चैंपियन माध्यमिक शाला मिलो पर तथा प्राथमिक विभाग में ओवरआल चैंपियन आदर्श ग्राम्य भारती मिलूपारा रहे ।संस्कृत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्राथमिक विभाग एकल नृत्य में कुमारी अनन्या प्राथमिक शाला खर्रा तथा माध्यमिक विभाग से तान्या दास एवं सामाजिक नृत्य में प्राथमिक विभाग से प्राथमिक शाला मिलुपारा तथा माध्यमिक विभाग से माध्यमिक शाला मिलूपारा प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए रोडोपाली मंडल अध्यक्ष बंशीधर चौधरी जी,अरुण बेहरा ,मनोज बेहरा जी हिंडालको सि. एस. आर., मिलूपारा उपसरपंच उद्धव भगत, बहादुर सिदार, दिलीप नायक जी, प्रेमशंकर पटेल जी, भिखलाला नायक जी ,अशोक कुमार पटेल जी
सभी शिक्षक शिक्षिका और गांव के बड़े बुजुर्गो का भी सहयोग मिला और इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सबका सहयोग मिला
0 Comments