रायगढ़.. एच पी गैस के स्थानीय वितरक यशवंत राज सिंह से मिली जानकारी के अनुसार hp lpg गैस के समस्त उपक्ताओ के लिए आगामी दिनों जल्द से जल्द गैस एजेंसी पहुंच कर E केवाईसी अनिवार्य रूप से करवा लेने की अपील किया गया है।
ऐसा निर्देश उन्हे हिंदुस्तान पेट्रोलियम मंत्रालय भारत सरकार से प्राप्त हुआ है। अतः वे अपने वितरण क्षेत्र के समस्त उपभोक्ताओं से अपील करते है कि वे निर्धारित समयावधि के अंदर आवश्यक रूप से अपना E kyc पूरा करवा लें। ताकि उन्हें मिलने वाली सेवा किसी वजह से बाधित न हो।
साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इसके *पीछे का उद्देश्य 31दिसंबर-2023 तक E_KYC का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करना हैं जिसका उनके द्वारा दिन प्रतिदिन e kyc कोतरा रोड स्थित कार्यालय समय में किया जा रहा है।
0 Comments