हीरालाल राठिया लैलूंगा
रायगढ़।एससीसीएल की ठेकेदार कंपनी द्धारा रायगढ़ जिले के तमनार तहसील के ग्राम पंचायत पेलमा में रेलवें लाइन का सर्वे करने दो लोगों की टीम पहुंची इसकी जानकारी गांव को लोगो को मिली ग्रामीणों को मिली गांव के लोगों ने चारों तरफ से घेर लिया और दोनों सर्वे करने बाले को पकड़कर ग्राम सभा में पेश किया गया और पूछताछ किया गया साथ ही जानकारी ली गई।
कि ग्राम सभा की अनुमति वन विभाग की अनुमति ली गई जो नहीं थी इसके बाद उनके अधिकारियों को बुलाया गया उनको भी किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं थी इसके बाद गांव में बिना अनुमति की न घुसने की हिदायत दी गई और छोडने पर विचार किया गया..!
0 Comments