हीरालाल राठिया लैलूंगा
धरमजयगढ़ तहसील के ग्राम पोटिया में आज सुशासन दिवस के शुभ अवसर पर अटल चौक पर उनकी इष्मृति चिन्ह अटल चौक पे उनकी फोटो रख कर उनको पुष्प अर्पित कर उनको याद किया गया और श्रद्धांजलि दी गई आज सुशासन दिवस के रूप में माना कर उनको याद किया गया जिसमे ग्राम के
पंचायत पोटिया के सरपंच श्रीमती धोबनिन बाई राठिया,उप सरपंच श्री नित्यानंद यादव,ग्राम पटेल सोनाराम राठिया, सचिव नीरज भक्ता सहित ग्राम के अन्य लोग मौजूद रहे।
0 Comments