Breaking

Subscribe Us

alternative info

धरमजयगढ़ विधायक लालजीत ने घरघोड़ा पहुंचकर स्वर्गिय अभिषेक पंडा को दी श्रद्धांजलि।

 





घरघोड़ा 36 गढ़ न्यूज़ घरघोड़ा नगर के होनहार मिलनसार युवा भाजपा आइटी सेल के ब्लाक सयोजक अभिषेक पंडा का तराईमाल के पास दुर्घटना मे आकस्मिक निधन हो गया था जिसकी खबर सुनते ही घरघोड़ा में शोक की लहर फैल गयी थी ।



आज धर्मजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया ने घरघोड़ा पहुच कर शोक संतप्त परिवार से भेंट कर उन्हें इस दुःखद बेला में ढांढस बंधाते हुये स्व अभिषेक पंडा को श्रधांजलि अर्पित करते हुये कहा कि स्व पंडा नगर का होनहार युवा था इनका इस तरह आकस्मिक जाना घरघोड़ा के लिये एक बड़ी क्षति है इसकी भरपायी संभव नही है मैं इस दुःखद बेला में पूरे परिवार के साथ खड़ा हूँ।



विधायक लालजीत सिंह राठिया के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय कांग्रेस नेता व स्थानीय नागरिकों ने भी श्रधांजलि अर्पित की।।

Post a Comment

0 Comments