Breaking

Subscribe Us

alternative info

करीब-करीब दो घंटे तक हाथियों के बीच जंगल में फंसे युवक को वन विभाग के टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला






धरमजयगढ़ छाल रेंज -: आपको बता दें कि अशीष राजवाड़े/संत राम राजवाड़े ग्राम सपना सुकरी का निवासी। रायगढ़ से छाल RKS कंपनी जा गया था। से काम करके वापस आ रहा था।जो की बरभोना से एडू जंगल के बीच में हाथियों के दल से सामना हो गया। वहीं इसके दो साथी हाथियों के किनारे से निकल गये। वहीं अशीष राजवाड़े डर कर बाइक से उतर गया और जंगल के ओर भागा । जहां करीब दो घंटे तक जंगल में फसा रहा।

       उसके बाद साथियों ने स्थानीया ग्रामीणों के सहायता से वन विभाग को सूचना दिए। जहां पर तत्काल छाल रेंजर श्री मुस्कुले सर के टीम ने पहूंच कर करीब दो घंटे से फंसे युवक को स्थानीय ग्रामीणों के सहायता से जंगल से सुरक्षित बाहर निकाला।।

इस पूरे रेस्क्यू में छाल रेंजर मुस्कुले सहित वन विभाग की टीम मरकाम ,यमकुमार राठिया,फिलमोन तिर्की,दिलीप कुमार बेहरा का अहम योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments