हीरालाल राठिया लैलूँगा
रायगढ़ मिलूपारा पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन दिनाँक 12/12/2023 मिलूपारा में किया गया जीसमें मुख्य अतिथि के तौर पर मिलूपारा सरपंच श्रीमती कलावती टीकम सिदार एवं लालपुर पंचायत सरपंच श्रीमती सुक्रांति गोवर्धन राठिया मैदान पर पुजा अर्चना कर फिता काटकर मैच का उद्घाटन किया गया इस अवसर पर उद्घाटन मैच तोलगे वर्सेस जोबरो के मध्य खेला गया जिसमें तोलगे टास जीत कर पहले बैटिंग किया है और अपने टीम के स्कोर 64 रन तक ले गया 10 ओवर का मैच था । और मैच जितने के लिय जोबरो को 10 ओवर में जीतने के लिए ओवर में 65 रन की आवश्यकता थी जिसे जोबरों ने यह मैच 6 ओवर मैच जीत कर जोबरों ने अपना पक्ष में कर लिया ।
इस उद्घाटन के अवसर पर समिति की सभी सदस्य और अतिथि गण उपस्थित थे अतिथिगण बहादुर सिदार,सियाराम सिदार अशोक पटेल नित्यानंद नायक, बीकलांल नायक गोवर्धन राठिया , पुस राम भगत, बसंत4 गुप्ता
समिति के सदस्य टीकम सिदार, विजय नायक,कोमल, अर्जुन सिदार, दया सिदार,चांद सिदार ,लालू ,भुवन, टीकाराम यादव, मनोज पटेल, यशवंत सिंग,पिंटू
0 Comments