हीरालाल राठिया लैलूंगा
। आज अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर रोडोपाली मंडल के मिलूपारा के अटल चौक पर । ग्राम पंचायत के सदस्यो और ग्रामीणों ने मिल कर अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया साथ ही उपस्थित कार्यकर्ताओं को अटल जी के बताये रास्ते पर चलने की शपथ दिलाई ।
इस कार्य क्रम यह सब ग्रामीण की उपस्थिति रही
टेकराम चौधरी, मुनकु राम नायक, बहादुर सिदार, उपसरपंच उद्धव भगत ग्राम पंचायत मिलूपारा,सचिव सुकलाला चौहान , रोजगार सहायिका रजनी सिदार , बजरंग सीदार, घूराऊ सिदार, गुलाब चौधरी, जागेश्वर चौधरी,यश दुबे, नेहरू सिदार ,विजय डानसेन,और ग्रामीणों की उपस्थिति थी
0 Comments