रिपोर्टर हीरालाल राठिया लैलूंगा
दिनांक -1/12/2023
शाम लगभग 5 से 6 बजे लैलूंगा (झरन) मे हुआ दर्दनाक हादसा
राह चलते बुजुर्ग महिला को डंफर वाहन ने लिया अपने चपेट में
महिला की मौके पर हुई मौत
परिजनों सहित अक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
सुनिलराम दास कम्पनी के डंफर क्रमांक ( CG13aq6007)ने महिला को कुचला मौके पर ही मौत हो गई जिससे ग्रामीण अक्रोशित हो गए लगातार बड़े गाड़ियों का आना जाना लगा रहता है गाड़ी चालको द्वारा नशे की हालत में भी गाड़ी को तेज रफ्तार से दौड़ाया जाता है आए दिन इस प्रकार की घटना गठित होती है बावजूद इसके ट्रक चालकों द्वारा और गति से गाड़ियों को चलाया जाता है इस तरह से एक परिवार की जिंदगी छीन जाति है इस पर नियंत्रण लगाना अति आवश्यक है
अक्रोशित ग्रामीणों ने दौड़ा कर वाहन को लिए कब्जे में
भारी संख्या भीड़ मौजूद मौके पर थाना प्रभारी सहित तहसीलदार मौजूद
मुआवजा राशि देने के बाद चक्काजाम हुआ खत्म
लैलूंगा थाना क्षेत्र के झरन, पत्थलगांव रोड़ का मामला
0 Comments