Breaking

Subscribe Us

alternative info

लैलूंगा वन परिक्षेत्र की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जंहा हांथी व मानव द्वंद में हाँथी ने वृद्ध को उतारा मौत के घाट




लैलूंगा।। वन परिक्षेत्र में आज हथियो ने एक वृद्ध को मौत के घाट उतार दिया है जानकारी अनुसार लैलूंगा वन परिक्षेत्र के जतरा गांव पाकरगांव बीट 335 पीएफ सरना बार्डर के पास हथियो के दल ने बृजराज सिदार उम्र लगभग 50 वर्ष को मौत के घाट उतार दिया है बताये अनुसार हथियो के दल में 4 नर 4 मादा 2 बच्चे हाँथी जंगल मे विचरण कर रहे है । पाकरगांव बीट गार्ड नीतू सिंह की सूचना पर वन विभाग। और लैलूंगा पुलिस ने मौके पर पहुच कर शव का पंचनामा भरकर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए लैलूंगा हॉस्पिटल भेज दिया है । वन विभाग और लैलूंगा पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है ।

Post a Comment

0 Comments