हीरालाल राठिया लैलूंगा
मिलूपारा पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आज क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया भेडीमुडा वर्सेस अमापाली के मध्य खेला गया। जिसमें
भेड़ी मुंडा की टीम ने टास जीत कर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया और आम पाली की टीम पहले बैटिंग करते हुए 8 ओवर में 56 रन बनाए। क्वार्टर फाइनल मैच इसमें कुछ खास नहीं कर पाई आमापाली की टीमऔर भेडीमुड़ा टीम को 57 रन की लक्ष्य दिया भेड़ी मुडा के टीम की ओर से ओपनर बैट्समैन सैंडी भगत ने नाबाद रहते हुए 7 छक्के और 2 चौके के बदौलत 11 गेंदों में 52 रन की पारी खेली इस शानदार पारी खेलकर अपने टीम को सैंडी भगत की द्वारा जीत दिलाया गया यह जीत में सैंडी भगत मैन ऑफ द मैच चुने गए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सम्मानित मनीराम पटेल के द्वारा सम्मान किया गया
0 Comments