हीरालाल राठिया लैलूंगा
जशपुर कुनकुरी : जिसमें पांच कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया हॉर्टिकल्चर कॉलेज कुनकुरी, हॉर्टिकल्चर कॉलेज सीतापुर, हॉर्टिकल्चर कॉलेज बलरामपुर, हॉर्टिकल्चर कॉलेज चिरमिरी, हॉर्टिकल्चर कॉलेज कोतबा जिसमें कोतबा हॉर्टिकल्चर महाविद्यालय के छात्रों ने 1500 मीटर रेस में मनोहर लाल द्वितीय स्थान प्राप्त किया 800 मीटर रेस में द्वितीय स्थान तेज कुमार तृतीय स्थान करण पटेल 200 मीटर रेस में पहला स्थान रमेश पोर्ते 100 मीटर रेस पहला स्थान रमेश पोर्ते तृतीय स्थान अस्मित जायसवाल प्राप्त किया वही लड़कियां भी 1500 मी रेस में द्वितीय स्थान स्वेता इक्का ने प्राप्त किया और 200 मीटर रेस में सेकंड स्थान ज्योति पटेल ने प्राप्त किया
0 Comments