हीरालाल राठिया लैलूंगा
रायगढ़ धरमजयगढ़ समस्त ग्राम वासियों द्वारा किया गया था ग्रामीणों द्वारा बड़े धूम धाम और विधि विधान से। पूजा करके मूर्ति की इस्थापना की जाती है और ग्रामीणों द्वारा पूजा किया जाता है जिसमे माताएं बहनें और बड़े बुजुर्ग भी पूजा अर्चना करते है आज बीजेपी नेता हरीशचंद्र राठिया भी माता की पूजा अर्चना करने पहुंचे थे साथ में नृप लाल राठिया , बोध सिंह राठिया, दशरथ सिंह राठिया एवम समस्त ग्राम वासिय मौजूद थे ।
0 Comments