Breaking

Subscribe Us

alternative info

लैलूँगा के 102 महतारी एक्सप्रेस वहान हुआ नशा का शिकार

*लैलूँगा के 102 महतारी एक्सप्रेस वहान हुआ नशा का शिकार*

हीरालाल राठिया लैलूंगा 

*रायगढ़ लैलूंगा : के 102 महतारी एक्सप्रेस वाहन से मरीज छोड़ कर आते समय 102 गाड़ी एक निजी घर में जा घुसी टक्कर इतनी जबरदस्त थी जिससे घर की दीवाल तक टुट गई और 102 वहान भी काफी मात्र में क्षतिग्रस्त हो गई


ग्रामीणों का कहना है की ड्राइवर मजिरों को छोड़ने के बाद किसी अन्य साथी के साथ शराब पिया उसके बाद ड्राइवर कहीं लघु संका के रुका था उसी दौरान शराबी साथी नें 102 गाड़ी को स्टॉक करके तेज गति से गाँव के एक घर में जा घुसी


ऐ कथन ड्राइवर का है लेकिन गाँव वालों का कहना है की ड्राइवर भी काफी शराब के नशे में चूर था जिसके कारण ऐ घटना हुई है

किसी की जान को सुरक्षित लाने और पहुँचाने वाले ही इतने शराबीहों तो आम जनता की सुरक्षा कहीं न कहीं खतरे में नजर आ रही है l

अब देखना ऐ है की 102 एक्सप्रेस की संचालन करने वाले कंपनी इस गंभीर मामले में किया कार्यवाही करती है

Post a Comment

0 Comments