Breaking

Subscribe Us

alternative info

घरघोड़ा एसडीएम ने पटाखा व्यापारियों की ली बैठक....!!!!

हीरालाल राठिया लैलूंगा 


दीपावली त्योहार के मद्देनजर आज अनुविभागीय अधिकारी रिषा ठाकुर की अध्यक्षता व तहसीलदार विकास कुमार जिंदल नायब तहसीलदार घरघोड़ा तथा मुख्य नगर पंचायत अधिकारी घरघोड़ा के उपस्थिति में घरघोड़ा क्षेत्र के अन्तर्गत पटाखा व्यापारियों का बैठक आयोजित किया गया जिसमें जयस्तंभ चौक शहर के बीचों-बीच भीड़-भाड़ वाले तिराहा है तथा भीड़-भाड़ वाला स्थल संवेदनशील स्थल होने के कारण पटाखा दुकान लगाने हेतु अनुचित स्थल के कारण जयस्तंभ चौक के पास स्थित सभी पटाखा दुकानों को चिन्हांकित स्थल बाजारडांड में ले जाने हेतु आदेशित किया गया। घरघोड़ा, दिनांक 29.09. 2023 के माध्यम से चिन्हांकित स्थल पर ही पटाखा दुकान लगाया जावे।पटाखा दुकान पर पानी, बालू अग्निशामक यंत्र इत्यादि आवश्यक सामग्री रखना अनिवार्य है। पटाखा दुकानदारो को चिट के आधार पर स्थल आबंटित किया गया, जिसमें मनोज शर्मा , ब्रिजेश अग्रवाल , प्रदीप जगदीश अग्रवाल , प्रदीप अग्रवाल , उमेश अग्रवाल , निखिल कुमार सिन्हा , अमित कन्सल्ट , नरेश अग्रवाल , कुशल पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम ना रखने को स्थान आवंटित किया गया है 

दिए गए दिशानिर्देश का पालन नही करने की स्थिति में किसी प्रकार की घटना या होने वाली हानि हेतु दुकानदार स्वतः दुकानदार स्वतः जिम्मेदार होगे ।

Post a Comment

0 Comments