Breaking

Subscribe Us

alternative info

थाना प्रभारी ने बाल आश्रम के बच्चों के संग मनाई दीवाली, बांटे मिठाई और पटाके

● *थाना प्रभारी ने बाल आश्रम के बच्चों के संग मनाई दीवाली, बांटे मिठाई और पटाके*….

  *रायगढ़* । आज दीपावली के दिन विशेष बच्चों के लिए कार्यरत रायगढ़ की नई उम्मीद संस्थान के बच्चों के साथ खुशियां बटोरने के लिए थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव अहेर अपने स्टाफ के साथ नई उम्मीद बाल आश्रम पहुंचे । जहां उन्होंने बच्चों में मिष्ठान्न और पटाखे उपहार वितरित कर दीपावली की बधाइयां दिया गया । वरिष्ठ अधिकारियों के मंशा अनुरूप ऐसे बच्चे अकेलेपन का एहसास ना करें इसे ध्यान में रखते हुए टीआई प्रशात राव इन बच्चों के साथ दीपावली मनाने मौजूद रहे, बच्चों को अपनत्व का एहसास कराने उनसे उनके रहन-सहन, पढाई को लेकर चर्चा किये उन्हें शिक्षा के महत्व को बताये । बच्चें भी अपने बीच पुलिस मित्र को पाकर काफी खुश थे,उनके चेहरों पर अनोखी मुस्कान दिखी।

Post a Comment

0 Comments