Breaking

Subscribe Us

alternative info

बीजेपी प्रत्याशी ओपी चौधरी पंचायतों को करेंगे भ्रष्ट चार मुक्त और पढ़ाई को देंगे पहली प्राथमिकता


 





बीजेपी प्रत्याशी ओपी चौधरी का गावो में धुआं धार जन संपर्क अभियान चल रहा है जिसमे गांव के लोगो माताओं बहनों और बड़े बुजुर्गो का भरपूर समर्थन और आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है आज ग्राम लंका पाली ,नंदेली, कारी छापर में भारी संख्या में लोग मौजूद थे ओपी चौधरी ने जो पंचायतों में कमीशन खोरी चलती है , गावो का विकास नहीं हो पाता पढ़ाई का स्तर जो नीचे चला गया इसमें जीत कर आते ही भ्रष्ट चार मुक्त करेंगे , पढ़ाई को पहली प्राथमिकता देंगे और बच्चो के भविष्य को आगे बढ़ाने का काम करेंगे और भाजपा को सरकार द्वारा गरीबों का पक्का मकान , माताओं के खाते में सीधे हर महीने एक हजार रुपए , 500 में गैस सिलेंडर, धान की खरीदी 3100 रुपए करने के साथ सरकार की नीतियों के बारे में बताया और मेरे आते ही कमीशन खोरी बंद होगी पढ़ाई के स्तर को उठाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा साथ ही क्षेत्र की विकास के लिए हर तरह से कार्य किया जाएगा प्रदेश में हुए भ्रष्टाचार के विरुद्ध जांच टीम बना कर कार्यवाही की जाएगी

Post a Comment

0 Comments