Breaking

Subscribe Us

alternative info

आम आदमी पार्टी प्रत्याशी प्रवीण विजय जायसवाल जनसंपर्क अभियान के तहत घर- घर पहुंचे लोगों से लिया आशीर्वाद

आम आदमी पार्टी प्रत्याशी प्रवीण विजय जायसवाल जनसंपर्क अभियान के तहत घर- घर पहुंचे लोगों से लिया आशीर्वाद

रायगढ़ :- विधानसभा चुनाव में लगे अपने अपने विधान सभा क्षेत्र में लगातर जनसंपर्क जारी रखे है खरसिया क्षेत्र के आम आदमी पार्टी प्रत्याशी प्रवीण विजय जसवाल घर घर पहुंचकर मतदाताओं का ले रहे है आशीर्वाद
                आज गुरुवार को आम आदमी पार्टी प्रवीण विजय जायसवाल के द्वारा सुपा मंडल क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम , बरपाली, ठेंगा गुड़ी, तिलगी , रेबार , चिखली,तेतरा, सहित सुपा में घर घर पहुंचकर लोगो का लिया आशीर्वाद और झाड़ू छाप में वोट देने की अपील की 

खरसिया विधानसभा क्षेत्र के लोगों से मिलकर प्रवीण विजय जायसवाल ने उनके मूलभूत समस्याओं को जाना और सभी वर्ग के लोगों से मिलकर उन्होंने गांव की समस्या को जानकर उन्होंने सभी गांव वासियों से इस बार सही व्यक्ति को चुनने का निवेदन किया कहीं ना कहीं सभी गांव में प्रवीण विजय जायसवाल के लिए गांव के लोगों में उत्सव का माहौल देखा गया जिसमें प्रत्याशी के द्वारा घर-घर पहुंच कर सभी से आशीर्वाद लिया।

Post a Comment

0 Comments