Breaking

Subscribe Us

alternative info

बून्द बून्द पिने के पानी के लिए तरस रहे विकासखंड लैलूँगा के ग्राम गमेकेला सिदार पारा एवं महंतपारा के ग्रामीण......!!!!

                 रिपोर्टर हीरालाल राठिया लैलूँगा




लैलूंगा।। विकासखण्ड के ग्राम गमेकेला सिदार पारा के ग्रामीण पानी के लिए बूंद बूंद को तरस रहे है यू तो सरकार द्वारा कई वायदे किए जाते है और पंचायत फंड में भी राशि दी जाती है और गांव वाले प्रतिनिधि के रूप में सरपंच को गांव वालो द्वारा चुना जाता है।

 आज के दिनों में ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की समस्या के लिए सबसे जायदा जूझना पड़ता है यही हाल है लैलूंगा विकास खण्ड के ग्राम गमेकेला में जिस बोर से ग्राम वासी आश्रित रहते है वहा सचिव सरपंच द्वारा बोर को निकल दिया गया है और अभी तक डाला नही गया है

 ग्राम वासी बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे है लेकिन यह के सचिव और सरपंच अपने में ही मस्त है गांव वालो में पानी के समस्या के कारण आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

 अगर इसका निवारण नही किया गया तो समस्त ग्रामीण एसडीएम से इसकी शिकायत की जाएगी देखते है खबर प्रकाशन के बाद इसका कोई असर होता है या नहीं ।

Post a Comment

0 Comments