रायगढ़:आपका एक एक वोट रायगढ़ प्रत्याशी ओपी चौधरी को लेकर जायेगा एक नई ऊंचाई को आप ओपी को रायगढ़ से जितवाओ उसे आगे बढ़ना मेरा काम है । अमित जी के रोड शो ने पूरी तरह से रायगढ़ का माहौल ओपी के पक्ष में बदल कर रख दिया..रोड शो के दौरान अमित शाह ने इशारे इशारे में यह कहकर रायगढ़ वासियों को चौका दिया कि ओपी को आप जिताए..उसे बड़ा आदमी बनाने की जवाबदारी मेरी है..अमित शाह ने यह बयान तीन बार सुभाष चौक गद्दी चौक में रायगढ़ की जनता का मध्य दिया। देश के गृह मंत्री के बयान को ओपी चौधरी को मुख्यमंत्री बनाए जाने से जोड़ कर देखा जा रहा है। अमित शाह इशारे इशारे में रायगढ़ वासियों को उनके वोट का महत्व भी बता गए। अमित शाह के रोड शो से ओपी के पक्ष में माहौल नजर आ रहा रही सही कसर अमित शाह की बयान ने पूरी कर दी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सभा में भी भूपेश बघेल ने इशारे इशारे में तीन बार ओपी पर कटाक्ष किया राजनैतिक पंडित ओपी के पर इसे निजी हमला मानकर उनके सियासी कद का इजाफा ही मान रहे। प्रदेश महामंत्री बनते ही ओपी ने भूपेश सरकार की घेरा बंदी का कोई मौका नहीं छोड़ा बतौर विपक्ष ओपी ने भूपेश सरकार के नाम में दम कर दिया यही वजह है कि भूपेश सरकार ने ओपी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज भी की ताकि उनकी आवाज दबाई जा सके। ओपी ने हर मंच से सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए है
0 Comments